Unnao News: जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा एवं पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी कृतिराज की उपस्थिति मे महिला सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन के दृष्टिगत’मिशन शक्ति’ 5 के तहत, आयोजित बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह बाइक रैली गदनखेड़ा बाईपास से प्रारंभ होकर आईबीपी में समाप्त हुई। बाइक रैली में बेसिक शिक्षा के अध्यापक गण पुलिस विभाग के पुलिसकर्मी और महिला कल्याण विभाग के कर्मचारियों सहित लगभग 400 कर्मचारियों ने प्रतिभाग कर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति 5 का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अधिकार सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक कर उनको आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाना है। बताया कि मिशन शक्ति का यह कार्यक्रम जनपद में 30 दिवस तक चलेगा जिसमें अलग-अलग विभागों द्वारा अलग-अलग तिथियां में भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित कर महिला सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा रैली में प्रतिभाग किए हुए कर्मचारियों को टी-शर्ट और टोपी का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुशील कुमार गोंड़ अपर पुलिस अधीक्षक सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज जिला विकास अधिकारी देव कुमार चतुर्वेदी क्षेत्राधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी महिला कल्याण विभाग के कर्मचारी गण बड़ी संख्या में रैली में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक गण व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।












