Unnao News: जनपद के विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र के सन्नी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी स्कूल जा रही कक्षा 8 की छात्रा दीपांशी की हाइड्रा वाहन से टक्कर के बाद मौत हो गई।
घटना सुबह के समय की है जब दीपांशी पुत्री शिवकुमार, निवासी पंचमपुर, साइकिल से स्कूल जा रही थी। न्यू इंडिया हॉस्पिटल के सामने हाइड्रा चालक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में दीपांशी सड़क पर गिर गई और उसे गंभीर चोटें आईं।
प्राथमिक उपचार के बाद न्यू इंडिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। स्कूल प्रबंधक श्री केशन ने बताया कि कानपुर में छात्रा की मौत हो गई।
घटना के बाद गंगा बैराज चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और हाइड्रा वाहन को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की।
इस घटना ने एक बार फिर अमान्य कक्षाओं के संचालन का मुद्दा उठाया है। उन्नाव विकासखंड सिकंदरपुर क्षेत्र में कई स्कूल कक्षा 5 या कक्षा 8 तक की मान्यता होने के बावजूद हाई स्कूल और इंटर तक की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कई बार चेतावनी देने के बावजूद स्कूल प्रबंधन इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
… रिपोर्ट- अवधेश कुमार