Unnao News: ईसीएचएस पोलीक्लीनिक, उन्नाव में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए वरिष्ठ गठिया रोग विशेषज्ञ द्वारा विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन नार्थ स्टार हास्पिटल एंड ज्वाइन्ट रिप्लेसमेंट सेंटर कानपुर माल रोड द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सीनियर डाक्टर अभिषेक त्रिवेदी द्वारा आर्थराइटिस की प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ स्टेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अस्थराइटिस होने के कारण, दर्द,उपचार तथा सावधानियों के बारे में भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई।
पीड़ित पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को डाक्टर अभिषेक त्रिवेदी ने निःशुल्क जांच कर परामर्श दिया। पूर्व फ्लाइंग ऑफिसर मुनेश्वर सिंह को आवश्यकतानुसार उनकी समस्या के निदान हेतु विभिन्न व्यायाम बताए गए।
पूर्व सैनिकों का सम्मान करते हुए डाक्टर अभिषेक त्रिवेदी ने नॉर्थ स्टार हॉस्पिटल के माध्यम से सभी सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की सुविधा हेतु उन्नाव से कानपुर नॉर्थ स्टार हॉस्पिटल जाने और वापस आने के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था करने का भी डाक्टर अभिषेक त्रिवेदी ने आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम के दौरान तमाम पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से विंग कमांडर श्याम किशोर पांडे (अवकाश प्राप्त) चिकित्सा विशेषज्ञ दिनेश सिंह ,दंत चिकित्सक श्रीमती रुचि दीक्षित, ईसीएचएस कार्यालय प्रभारी सूबेदार मेजर वीरेंद्र (अवकाश प्राप्त) सतीश बाजपेई, सूबेदार मेजर मिश्रा , प्रीति तिवारी,श्रीमती सर्वेश यादव उपस्थित रही। नॉर्थ स्टार हॉस्पिटल पूर्व सैनिक समाज की सेवा को अमल में लाते हुए प्रथम बार निःशुल्क एम्बुलेंस 19 सितंबर को सुबह 9 बजे उन्नाव भेजेगा तथा उपचार के बाद अतिशीघ्र उन्नाव वापस भी पहुंचाएगा, इच्छुक पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित इस सुविधा का लाभ ईसीएचएस योजना के तहत प्राप्त कर सकते हैं।