Unnao News: जनपद के बांगरमऊ क्षेत्र स्थित हरियावर गांव में नाग पंचमी का त्योहार परंपरागत रूप से मनाया गया। इस अवसर पर गांव की सभी बहनें अपनी गुड़िया लेकर गांव के मुख्य चौराहे पर एकत्रित हुईं।
पुरानी परंपरा के अनुसार, नाग पंचमी के दिन महिलाएं और युवतियां विशेष रूप से सजी-धजी गुड़िया लेकर एक साथ जमा होती हैं। यह त्योहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है, जिसमें नाग देवता की पूजा की जाती है।
हरियावर गांव में इस वर्ष भी यह परंपरा निभाई गई। ग्रामीणों के अनुसार, इस त्योहार को मनाने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है और सर्प दोष से मुक्ति मिलती है। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि यह परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है।
चौराहे पर एकत्रित होकर महिलाओं ने नाग देवता के गीत गाए और विशेष पूजा विधि संपन्न की। इस अवसर पर गांव के लोगों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और त्योहार का आनंद लिया।
… रिपोर्ट- अनिल कुमार