Unnao News: पूर्व मंत्री/सांसद और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे मरहूम अनवार अहमद बाबू जी की जयंती आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई, बाबू जी की जयंती के अवसर पर समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबूजी को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
बाबूजी को याद करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला साथ ही उनके विचारों को अग्रसारित करने की बात कहते हुए समाजवादी पार्टी के प्रति उनके समर्पण और त्याग को याद किया।
समाजवादी पार्टी से पुरवा विधानसभा के पूर्व विधायक उदयराज यादव ने भी बाबू जी को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए
बाँगरमऊ विधानसभा के पूर्व विधायक बदलूं खां ने बाबूजी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि आज राजनीति में जो कुछ भी हूं उसमें बाबू जी का अहम योगदान है
अध्यापक और कवि दिनेश उन्नावी ने अपने गीत के माध्यम से बाबूजी को याद कर उनके जीवन वृत्तांत का वर्णन किया।
मरहूम अनवार अहमद बाबू जी की जयंती के अवसर पर जनपद कोने-कोने से कार्यकर्ताओं ने समाजवादी कार्यालय आकर उन्हे याद करते हुए उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए, इस दौरान समाजवादी पार्टी उन्नाव के जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार साधू यादव, जिला महासचिव श्री हेमन्त पाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख बितेंद्र यादव, शरीफ खां, मकसूद अली, रायबहादुर यादव, जितेंद्र कुशवाहा, छोटेलाल भारती, रामबरन कुरील, नरेन्द्र लोधी, बलवंत सिंह सहित सैकड़ों समाजवादी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।