Unnao News: समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद वीरांगना फूलनदेवी का जन्मोत्सव बड़े हो हर्षौल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान तमाम लोगो ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन कर जीवन संघर्ष पर विस्तृत विचार साझा किए।
बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के गांव पपरिया स्थित एक इंटर कॉलेज में आयोजित हुए कार्यक्रम में पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में फूलन देवी के बहन रुक्मिणी देवी का स्वागत किया गया कार्यक्रम के दौरान नंदलाल निषाद ने फूलन देवी को निषाद समाज का गौरव बताते हुए उनके जीवन संघर्षों पर विस्तृत प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि सभी निषाद समाज को संगठित होने की जरूरत है श्री निषाद ने बताया इस वर्ष की भांति प्रति वर्ष कार्यक्रम मनाया जाएगा और वीरांगना फूलन देवी जी की मूर्ति को कटरी क्षेत्र में स्थापित करने का काम किया जायेगा इसी क्रम में राधेलाल निषाद,सोनेलाल निषाद,रामचंद्र वर्मा, डॉक्टर मुन्ना अल्वी,सत्यनारायण निषाद आदि सहित अन्य लोगों ने पूर्व सासंद के बारे में विचार व्यक्त किए इस दौरान युवा समाजसेवी तोताराम निषाद,हेमराज निषाद,राम नरेश एडवोकेट,मलखान निषाद,राम कांति निषाद,रमेश निषाद ,रामराज निषाद,अवधेश निषाद ,पूर्व व वर्तमान प्रधान पद प्रत्यासी गेंदेलाल निषाद,रामौतार निषाद रामकिशोरनिषाद,तुलारामनिषाद,कमलेश निषाद,विजयपाल निषाद,रामजी आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।