Unnao News: राकेश यादव सर मुख्य रूप से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं विशेष कर एसएससी और अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए गणित पढ़ाते हैं। वह इस क्षेत्र में एक प्रसिद्ध शिक्षक है। यह गणित के विशेषज्ञ हैं,और जटिल अवधारणाओं को सरल बनाने के लिए जाने जाते है इन्होंने खुद सरकारी नौकरी पाई है,(आयकर निरीक्षक के पद पर )
यह करियर विल कंपनी के संस्थापकों में से एक है,और इनकी अपनी प्रकाशन कंपनी भी है जिसके माध्यम से इनकी गणित की किताबें व्यापक रूप से उपलब्ध है।ऐसे ही उन्नाव में चल रही,अर्जुन अकादमी कोचिंग के राहुल यादव गणित के महारथी जटिल अवधारणाओं को सरल बनाने का कार्य कर रहे है,जिन्होंने छात्रों की परीक्षा की तैयारी के तरीके में क्रांति ला दी,ऑनलाइन शिक्षा दिग्गज के लिए डिजिटल बोर्ड के माध्यम से जो बच्चे महंगे शिक्षा प्रणाली का खर्च नहीं उठा सकते,और जो अपनी सुविधानुसार बैठकर पढ़ाई करना चाहते हैं,उनकी मदद के लिए भी राहुल यादव एक मसीहा बनते जा रहे है ,इन्हीं के माध्यम से आज राकेश यादव ने उन्नाव के लिए कुछ शब्द बोले उन्नाव में भी एक ऐसा प्लेट फार्म अर्जुन अकादमी होगा,जो ग्राम नगर में सरकारी नौकरी के उजाले के नाम से जाना जाएगा।
राकेश यादव ने कोचिंग के सभी बच्चों के उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,और उन्होंने कहा कि उनका बहुत जल्द उन्नाव की इस पावन धरती पर आगमन होगा।
… रिपोर्ट- प्रियंका कश्यप












