Unnao News: विकास भवन स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी कृतिराज की अध्यक्षता एवं मुख्य कोषाधिकारी कौशलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में राज्य सरकार के पेंशनरों की समस्याओं के समाधान हेतु पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जनपद के पेंशनरों द्वारा पेंशन से सम्बन्धित अनेक समस्याओं को मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखा गया, जिसकों मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूरी गम्भीरता के साथ सुना गया। पेंशनर दिवस के अवसर पर पेंशनरों की समस्याओं से सम्बन्धित मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से पेंशनरों ने पेंशन से सम्बन्धित भिन्नताओं एवं अपनी माॅगों को रखा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पेंशनरों की समस्त समस्याओं/शिकायतों को हर सम्भव पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।

उन्होने पेंशनर दिवस के अवसर पर बैठक में सम्मिलित न होने वाले विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी करने हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि किसी भी विभाग से सम्बन्धित पेंशनर यदि कार्यालय में आता है तो उसका पूरा सम्मान करते हुए पेंशनर की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के पाॅच पेंशनरों यथा राम भजन कुशवाहा, राम स्वरूप यादव, रंजीत सिंह, के0के0 मिश्रा एवं जगत नारायण को वरिष्ठ कोषाधिकारी के सहयोग से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शाॅल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा पेंशनरों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र हेतु आॅनलाइन भी अपना सत्यापन दे सकते है। व्यवस्था के अनुसार पेंशनर अपने घर पर रहकर भी जीवित प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को पूरा कर सकता हैं। उन्होने कहा कि वर्ष के किसी भी महीने में यह प्रक्रिया पूर्ण करने पर आगामी 12 महीनों के लिए मान्य हो जाता है।
पेंशनर दिवस में जिला विकास अधिकारी देव कुमार चतुर्वेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रकाश पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय सहित पेंशनर सतीश कुमार त्रिपाठी, सुशील कुमार द्विवेदी, प्रमोद कुमार मिश्रा, गोपी श्याम सिंह, महेश चन्द्र गुप्त, राम भजन कुशवाहा, लेखराम, तिलक सिंह सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।












