Unnao News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गहर पूरवॉ में PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पंचायत कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी बांगरमऊ के नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बांगरमऊ शरीफ खान द्वारा किया गया।
शरीफ खान ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक एकता, राजनीतिक जागरूकता और समानता के मूल्यों को सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक पहल है। आदरणीय अखिलेश यादव जी जिस तरह से प्रदेश के गरीबों ,किसानों, नौजवानों ,वंचितों ,शोषितों ,बेरोजगारों, महिलाओं व पीड़ित, दुखी, अपमानित सभी के हक व न्याय की आवाज को बुलंद कर रहे हैं उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं तो हम सब का कर्तव्य बनता है की आदरणीय अखिलेश यादव जी को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर अपने अधिकारों को सुरक्षित करें।
सबने मिलकर सामाजिक भाईचारे को मज़बूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। सभी ने PDA मॉडल को जन-जन तक पहुंचाने और समाज के वंचित तबकों को सशक्त करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का व आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
यह पंचायत इस बात का प्रतीक है कि समाजवादी विचारधारा और सामाजिक न्याय की अवधारणा ही देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की असली पहचान है।
पंचायत में मुख्य रूप से रामनरेश निषाद,मदन निषाद,सूरज कुमार निषाद, राजू यादव ,त्यागी अमर सिंह, अमित कुमार निषाद मनसुख लाल वर्मा,अर्जुन निषाद,आसिफ खान,सौरभ यादव, मनोज निषाद,ओम बाबू निषाद ,राधेश्याम निषाद,बृजकिशोर यादव ,जाहिर हुसैन, शिव बालक निषाद, महताब अंसारी,विजय कुमार, इमरान अहमद, रोम्मान सिद्दीकी,आफाक खान श, शफीक खान मुख्य रूप से रहे।












