Unnao News: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार गोंड़ ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण(SIR) अभियान के संबंध में मतदाताओं में व्याप्त भ्रांतियों व गलत खबरों के संबंध में खंडन करते हुए बताया कि विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में संज्ञान में आया है कि मतदाताओं से उनका ऑनलाईन फार्म भरने हेतु बीएलओ के नाम से ओटीपी मांगा जा रहा है। बताया कि यह खबर पूरी तरह से गलत है कोई भी मांग नहीं कर रहा है किसी मतदाता द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपने मोबाइल में आए हुए ओटीपी को शेयर ना करें स्वयं ओटीपी फॉर्म में भरें, कहा कि भारत निर्वाचन आयोग या कोई भी सरकारी विभाग, बैंक या अधिकृत संस्था ओटीपी नहीं माँगती। यह केवल आपके खाते की सुरक्षा के लिए होता है।
साझा करने से आपके खाते से धोखाधड़ी हो सकती है। बताया कि नागरिकों से अनुरोध है कि ऐसे कॉल मैसेज पर भरोसा न करें।
यदि ऐसा कोई प्रयास करता है तो तुरंत अपने बीएलओ से सम्पर्क कर साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करें। यह भी बताया कि यदि किसी मतदाता को गणना प्रपत्र मुद्रित होकर बीएलओ के द्वारा प्राप्त नहीं हुआ है और बीएलओ द्वारा यह बताया जा रहा है कि उसका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए आलेख सूची के प्रकाशन दिनांक 09.12.2025 के पश्चात् निर्धारित प्रारूप 6 में घोषणा पत्र निर्धारित अभिलेख के साथ आवेदन कर सकते है। बताया कि
जिन मतदाताओं के नाम तथा उससे सम्बन्धित प्रविष्टियों में त्रुटि है, ऐसे मतदाता फार्म भरकर अपने नाम से संबंधित प्रविष्टियों को शुद्ध करा सकते।











