Unnao News: बांगरमऊ अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर क्षेत्र के कलवारी रोड पर स्थित राधाकृष्ण महाविद्यालय, हसनापुर,गंजमुरादाबाद,उन्नाव में ” शिक्षा के सह-सृजन में युवाओं की शक्ति” विषय पर सेमिनार एवं शिक्षा व्यवस्था पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. विकास कटियार एवं डॉ. वंदना वर्मा द्वारा सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन एवं छात्राओं द्वारा कॉलेज प्रार्थना करके किया गया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ.वंदना वर्मा ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक सुधारों के प्रयासों को रेखांकित करते हुए प्रमुख सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने शिक्षा को मानव जीवन की अपरिहार्य आवश्यकता बताते हुए विश्व शांति का प्रमुख हेतु बताया।उन्होंने युवाओं को शिक्षा प्रकिया के सह निर्माण में सार्थक रूप से सम्मिलित किया जाना अनिवार्य आवश्यकता बताया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.प्रदीप ने दुनियां भर में युवाओं की आबादी पचास प्रतिशत से अधिक होने के कारण युवाओं को शिक्षा व्यवस्था का भविष्य बताते हुए शिक्षा को अधिक समावेशी,आधुनिक तथा युवा केंद्रित बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने तकनीकी क्रांति से समाज में आए व्यापक परिवर्तन के कारण युवाओं की भूमिका को ज्यादा महत्वपूर्ण बताया।
प्रातः11:00 बजे से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।जिसमें सभी छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर आधारित प्रतियोगिता में लक्ष्य ने प्रथम, वैष्णवी गुप्ता ने द्वितीय तथा संध्या सविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी विजेता छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ,इंदु कुमार,रचना कटियार,दिनेश कुमार,रामशंकर,नीरज पटेल,अमन पटेल,मोहित कुमार एवं मुकेश कुशवाहा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
…. रिपोर्ट- अनिल कुमार











