Unnao News: राष्ट्रीय मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगराचार्य ने कहा कि आज लोगों के लिए सुगर, केंसर जैसी बीमारियां आमबात हो गयी है न जाने कितने घर उजड गये, अनेक बच्चे अनाथ हो गये इसलिए पर्यावरण को बचाना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है।
आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा गौरैया को बचाना होगा क्योंकि पर्यावरण संरक्षण में गौरैया की अहम भूमिका है।
उन्होंने कहा कि जल वायु प्रदूषित होने के साथ साथ विचार भी प्रदूषित हैं। यदि विचारों का प्रदूषण मिट जाये तो सारे प्रदूषण खत्म हो जायेंगे।
उन्होंने कहा कि आज लोगों में बढती नफरत से देश की एकता पर खतरा आ गया है टूट रहे परिवार भी एक चिंता का विषय है। राष्ट्रीय एकता के लिए हर परिवार को सभ्य संस्कारी बनना पडेगा क्योंकि राष्ट्र की छोटी इकाई एक परिवार ही है। विद्यालयों का बंद होना व शराब के ठेकों का अधिक होना भविष्य के लिए बडा घातक सिद्ध होगा। बढती नशा खोरी पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि आज अधिकांश नव जवान नशा करने लगा है ।आज मानवीय मूल्यों का ह्रास हो रहा है, समाज में अच्छे लोगों को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि आज तो सम्मान का मानक ही बदल गया शिष्ट, सदाचारी ईमानदार व्यक्तियों को अनदेखा किया जा रहा है, उन्हें कोई पूछ नहीं रहा। हम देख रहे हैं गांव गली से लेकर देश के सर्वोच्च सदन संसद तक अभद्र भाषा का प्रयोग होने लगा है। समझ नहीं आता कि कब कौन अभद्र भाषा बोलने लगे या हमला कर दे इसका कोई पता नहीं।
उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ अनायास नहीं हो रहा है एक शाजिस के तहत नफरत फैलाई जा रही है, हम लोगों को बांटा जा रहा है। जाति के नाम पर, धर्म या सम्प्रदाय के नाम पर तो कहीं बोली भाषा के नाम पर ।
उन्होंने कहा हमें अपनी मौलिकता को बचाना होगा। सुखी, समृद्ध व शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए मानव कल्याण सेवा समिति से जुड़कर व्यापक दृष्टिकोण के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण तैयार करना होगा। तब तो यह असली भारत बच सकता है। बैठक के दौरान जिला की कार्य समिति का गठन भी किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जय सिंह यादव अभियंता को जिला महामंत्री तथा राम सुमेर यादव को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।बैठक में वायुसेना अधिकारी रामस्वरूप यादव, (सेवा निवृत ) जिला अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, जिला पूर्व सैनिक अस्पताल के प्रभारी वीरेंद्र सिंह,हरपाल ,पंकज, बैंक अधिकारी अनिल, शिक्षाविद अंबिका चौरसिया,इकबाल,अब्दुल खालिक,राजेश , बलवंत सिंह,अश्वनी यादव,धाकड़,जय सिंह,रामसुमेर, रमेश,राम विलास,विश्वनाथन,हरिनाम, वीरेंद्र, राघवेंद्र,रणविजय,शैलेश, विश्राम,आदि उपस्थित रहे।











