Unnao News: महाराज सातन स्मारक समाज कल्याण संस्थान की एक बैठक ग्राम सुपासी,उन्नाव में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रत्न राजवंशी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में आगामी महाराजा सातन स्मारक समाज कल्याण संस्थान के तत्वाधान में होने वाले महाराज सातन पासी के जन्मोत्सव को लेकर कार्यक्रम विचार विमर्श किया गया। सभी ने कहा कि महाराजा सातन पासी का जन्मोत्सव समारोह भव्य रूप से मनाया जाएगा।
बैठक में राजवीर रावत, पूर्व प्रधान,सुरेंद्र कुमार रावत, रमेश रावत,धर्मराज ओमप्रकाश, अखिलेश कुमार, सतीश कुमार, बाबूलाल,सर्वेश कुमार, कैलाश, कमलेश,राम सिंह रावत, धर्मपाल,प्यारेलाल,अवधेश कुमार, दिनेश,आनंद पासी, अरुण कुमार,इंद्रेश कुमार,सत्य प्रकाश,मिथिलेश,शंकर लाल, आजाद,सुरेश आदि लोग उपस्थित रहे।











