Unnao News: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर कई स्थानों पर लोगों ने श्रद्धांजलि देकर बाबा की जयंती मनाई वही आम आदमी पार्टी उन्नाव जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव ने नवाबगंज के ग्राम पंचायत महनौरा के मजरा बुढ़नखेड़ा व रसूलपुर सहित कई स्थानों में आयोजित कार्यक्रमो में पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बुढ़नखेड़ा में जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल छुआछूत और जातिवाद के ही नहीं, बल्कि समाज में फैली अनेक अन्य सामाजिक कुरीतियों के भी प्रखर आलोचक थे। उनका विचार था कि जब तक समाज में समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की भावना नहीं आएगी, तब तक सच्चा लोकतंत्र स्थापित नहीं हो सकता।
जिलाध्यक्ष ने आगे कहा उन्होंने शिक्षा को परिवर्तन का सबसे प्रभावशाली हथियार माना और कहा:
“शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।”
तथा कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जीवनभर सामाजिक न्याय, मानव गरिमा और समानता के लिए संघर्ष किया। उन्होंने समाज में व्याप्त हर उस कुरीति का विरोध किया जो इंसान को इंसान से छोटा बनाती है।
वही बुढ़नखेड़ा व रसूलपुर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया ।
इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी शरीफ खान,तेजनारायण,मनोज गौतम राज गौतम,रोहित गौतम,सोनू गौतम,धनीराम,गिरीश रावत, जिला पंचायत सदस्य सुनील रावत,रामबरन,छोटेलाल,कन्हईलाल,रामेश्वर, मुकेश रावत,शिवम्, अश्वनी,अंकित,जगदीश,पवन
प्रधान कुशलपाल सिंह उर्फ रिंकू,आकाश गौतम, जोगेंदर, शिवा अजीत सुभाष विशाल अनुज अमन विमल बबलू नरेश समाजसेवी राजन शर्मा,समाजसेवी सुधीर राजपूत सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।