Unnao News: आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में उन्नाव जनपद में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया वहीं यूथ विंग के जिलाध्यक्ष दीपू कुमार ने जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव की संतुष्तती पर भानू प्रकाश को यूथ विंग का जिलामहासचिव नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र दिया
जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव ने सभी कार्यकर्ता साथियों का माला पहनाकर सम्मान करते हुए पार्टी की टोपी व पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया
जिलाध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी साथियों का आप पार्टी में स्वागत है आम आदमी पार्टी गरीबों शोषितों वंचितों के लिए हमेशा खड़ी रहती है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सामाजिक अन्याय के खिलाफ हमेशा संघर्षरत रहते हैं ।
आगे जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि 2026 के पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी जनपद के सभी जिला पंचायत व ग्राम पंचायत की सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता केजरीवाल जी व संजय जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे उसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युद्ध स्तर पर कमर कस ली है ।
युवा विंग के जिलाध्यक्ष दीपू कुमार ने पार्टी में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया
जिलामहासचिव शैलेन्द्र उपाध्याय ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया
इस मौके पर नगर अध्यक्ष मान सिंह, जिला शोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप यादव ,जिला मीडिया प्रभारी शरीफ खान,सुरेश कुमार ,शुभम सिंह,शिवकुमार सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।