Unnao News: बांगरमऊ विकासखंड क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में गौशाला न होने के कारण किसान अन्ना जानवरों से परेशान हैं। आवारा पशु खेतों में घुसकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसानों की मेहनत बर्बाद हो रही है। किसानों का कहना है कि अन्ना जानवरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि वे जिस खेत में जाते हैं, उसे पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं। अपनी फसलों को बचाने के लिए किसान दिन-रात खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं।
कड़ाके की ठंड के बावजूद किसान रात-दिन जागकर अपने खेतों की सुरक्षा कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद फसलें सुरक्षित नहीं रह पा रही हैं। आवारा पशुओं के झुंड लगातार फसलों को चर रहे हैं।
इस समस्या से मजले राजपूत, शंकर राजपूत, बबलू भाई जी, दिलीप राजपूत, सूबेदार राजपूत, अनिल यादव, मोहित मौर्य, पुष्पेंद्र रावत जैसे कई किसान प्रभावित हैं। बबलू, जो किसान यूनियन के अध्यक्ष भी हैं, ने भी इस गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त की है।
…. रिपोर्ट- अनिल कुमार












