Unnao News: जनपद के पूर्व सैनिकों ने एक निजी अतिथि गृह में बैठक कर यह संकल्प लिया कि हम सभी संगठित रूप से समग्र सैनिक समाज उनके आश्रित और वीर नारियों की हर संभव मदद के लिए हर पल तैयार रहेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे फ्लाइट लेफ्टिनेंट रामस्वरूप यादव ( अ .प्र.)ने कहा कि संगठन में सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है इसलिए आप सभी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार का प्रयोग करते हुए संगठन , जिला सैनिक कल्याण एवम् पुनर्वास अधिकारी तथा जिला प्रशासन को अपनी समस्याएं बताते रहे जिससे हमारे सक्षम अधिकारी हमारी समस्याओं का निदान कर सकेंगे। बैठक में उपस्थित सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह (अ,. प्र.)ने बताया की मेजर जनरल सलिल सेठ जनरल आफिसर कमांडिंग मध्य यूपी सब एरिया ने ईसीएचएस अस्पताल फौजी पड़ाव रामलीला मैदान उन्नाव में ही बनवाने का आश्वासन दिया है जिससे उन्नाव का पूर्व सैनिक समाज खुश है।
बैठक संयोजक फ्लाइंग अफसर मुनेश्वर सिंह( अ. प्र.) ने कहा कि हम सैनिक बिरादरी के लोग आपसी समरसता ,समता के साथ संगठन के लिए कार्य करें जिससे कि हम पूर्व सैनिक समाज के हितार्थ नए आयाम की ओर अग्रसर होंगे । बैठक में उपस्थित सूबेदार राजेंद्र फौजी(अ . प्र.)ने कहा कि पूर्व सैनिकों के शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण के संदर्भ में सरकार द्वारा जारी शासनादेश स्वागत योग्य है संपूर्ण सैनिक समाज सरकार को इस शासनादेश के लिए आभार व्यक्त करता है। बैठक में,मुनेश्वर सिंह,राम स्वरूप,यादव,पंकज ,देशराज, अनिल कुमार यादव,राजेश,वीरेंद्र सिंह,राघवेंद्र सिंह ,दीपक,लालजी कुशवाहा,राम सिंह,अकबाल शंकर,राम नरेश,धर्मेंद्र,राजेंद्र फौजी,शिव कुमार,हरिपाल,अनंत प्रकाश,राम सुमेर,भोलानाथ,अब्दुल खालिक,राकेश कुमार वर्मा,रामबाबू,बलबीर सिंह,राजेश राजू,शंकर दयाल,वीरेंद्र कुमारविश्वकर्मा,प्रेमचंद्र,देश कुमार,सुशील कुमार,अश्वनी कुमार आदि उपस्थित रहे।