Unnao News: जनपद में पूर्व सैनिक सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में भारतीय शौर्य, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति के अनुपम प्रतीक ‘विजय दिवस’ को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अविस्मरणीय अवसर पर माँ भारती के बलिदानी सैनिकों को दीप प्रज्ज्वलित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। फाउंडेशन के संरक्षक फ्लाइट लेफ्टिनेंट राम स्वरूप यादव ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के जांबाजों की अदम्य वीरता ने वर्ष 1971 में भारत को ऐतिहासिक विजय दिलाई। पूर्व सैनिक सेवा फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर मुनेश्वर सिंह ने कहा कि राष्ट्र अपने सैनिकों के त्याग का ऋणी है, उनकी अमर वीरगाथा से प्रेरित भारत सदैव अजेय रहेगा। इस दौरान ईसीएचएस प्रभारी वीरेंद्र सिंह,हरिपाल,राजेंद्र फौजी एडवोकेट,बलवंत सिंह,अनिल यादव,अब्दुल खालिक ,रामबालक, राम प्रताप,अंबिका चौरसिया,संत कुमारद्विवेदी,भानु , राजेश,राम सुमेर,पंकज,विशंभर देशराज,अनिल यादव,राम सेवक,राम नरेश,राजे शंकर,सुनील कुमार शिव कुमार धर्मेंद्र, गिरीश वर्मा,दिनेश यादव,अशोक कुमार,राज कुमार रावत इंस्पेक्टर हनुमान यादव,अग्निशमन अधिकारी उन्नाव आदि उपस्थित रहे।











