Unnao News: डीएसएन महाविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के परास्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को सदर विधायक पंकज गुप्ता की उपस्थिति में टैबलेट वितरण का कार्यक्रम किया गया।
सदर विधायक पंकज गुप्ता ने बताया कि उ•प्र• के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद सरस्वती युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्रों को निःशुल्क टैबलेट वितरित किए जा रहे है। उन्होंने बताया डिजिटलाइजेशन के युग में तकनीकी शिक्षा का महत्व और बढ़ जाता है। इस योजना के महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ० चंचल सिंह ने बताया महाविद्यालय के परास्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र पात्र है । आज सभी एमए और एमएससी(पीजी) विषय के छात्रों /छात्राओं को सदर विधायक द्वारा टैबलेट वितरित किए गए है।
टैबलेट पाकर सभी छात्रों में प्रसन्नता की लहर रही। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप गुप्ता छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट की तकनीकी शिक्षा में उपयोगिता को बताते हुए टैबलेट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० चंचल सिंह ने किया प्राचार्य प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जिले में पहला विद्यालय जिसमें सरकार की सभी योजनाओं का संपूर्ण लाभ मिल रहा है और हमारा प्रयास है कि जैसे टेबलेट वितरण सबसे पहले जिले में डीएसएन महाविद्यालय उन्नाव में मिले है,वैसे सभी योजनाओं को लागू किया जाए, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना उन्नाव में प्रतियोगी परीक्षाओं में कोर्सों के जिले स्तर पर कोचिंग दी जा रही, निशुल्क कोचिंग का लाभ लेने के लिए कोचिंग में रजिस्ट्रेशन और मार्गदर्शन के लिए योजना में वह किसी भी समय जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर किसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं,इस अवसर पर कार्यक्रम डॉ० चंचल सिंह,डॉ रंजीत सिंह, डॉ० सत्येंद्र सिंह ,सत्यम पांडे ,कोर्स कोऑर्डिनेटर पीयूष श्रीवास्तव एवं अनुपम सिंह उपस्थित रहे।