Unnao News: आगामी त्यौहारों धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भईया दूज एवं छठ पूजा को शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की उपस्थिति में जिले के गणमान्य व्यक्तियों तथा विभागीय अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा त्यौहारोें के दौरान आने वाली समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि दिये गए सुझावों का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करायी जाएगी। इस मौके पर डीएम द्वारा साफ-सफाई, अस्थायी आतिशबाजी की दुकानों, घटिया किस्म की खाद्य सामग्री के विक्रय, जुआ, शराब, विद्युत अपूर्ति, चिकित्सा व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, छठ पूजा स्थलों पर व्यवस्थाएं आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि दीपावली का पर्व स्वच्छता का प्रतीक है इसलिए नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व है इसलिए विद्युत विभाग की अहम भूमिका होगी। 28 अक्टूबर से अगले 15 दिन तक समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घण्टे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए शासन के निर्देश हैं, विद्युत विभाग द्वारा इसे सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये कि सुरक्षा के इंतेजाम व मानक पूरे करने पर ही अस्थायी पटाखा/आतिशबाजी विक्रेताओं को लाइसेंस जारी किये जाएं। प्रतिबन्धित पटाखों का विक्रय कदापि न होने पाए। खाद्य सामग्री में मिलावटखोरी रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें सजग रहें। आबकारी विभाग यह सुनिश्चित कराए कि पूरे जनपद में कहीं पर भी नकली शराब का विक्रय न हो। चोरी व टप्पेबाजी रोकने के लिए पुलिस बल द्वारा लगातार गस्त किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी गण अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर छठ पूजा के स्थलों का जायजा लेते हुए सुरक्षा के पर्याप्त इंतेजाम सुनिश्चित करा लें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुऐ कहा कि दीपावली में ग्रीन पटाखों का ही इस्तेमाल करें तथा बच्चों, बुजुर्गों तथा अस्थमा आदि से पीड़ित लोगों को पटाखा/आतिशबाजी आदि से दूर रखें। त्यौहार के दौरान सावधानी व सतर्कता बनाये रखें। उन्होंने जनपद वासियों को आगामी पर्वों की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद उन्नाव की संस्कृति एवं यहाॅ की गंगा-जमुनी तहजीब को अक्षुण्ण बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है। सभी लोग संयम, मानवता, संवेदनशीलता, शालीनता, प्रेम, भाई-चारा, सौहार्दपूर्ण ढंग एवं परम्पराओं का पालन करते हुए तथा किसी भी व्यक्ति की धार्मिंक भावना को आहत किये बगैर आगामी त्यौहारों को पूरे उत्साह के साथ मनाएं।
इस दौरान एसपी ने कहा कि दीपावली पर्व के दृष्टिगत बाजारों में होने वाले भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात को सुगम बनाने के लिए बेहतर प्लान तैयार कर लिया जाए ताकि आवागमन में लोगों को परेशानी न हो। पटाखों की दुकानें चिन्हित जगह पर टीन शेड में ही लगायी जायें। यह कार्य संबंधित एसडीएम तथा सीओ द्वारा सुनिश्चित करा लिया जाए। उन्होंने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से अपील की है, कि त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन का आवश्यक सहयोग करें।
बैठक में एडीएम (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, एडीएम न्यायिक विकास कुमार सिंह, एएसपी अखिलेश सिंह व प्रेमचन्द्र, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, सीओ सदर सोनम सिंह सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी गण व विभिन्न समुदायों के गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहे।