Unnao News: जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित डिजिटल पुस्तकालय, पंचायत उत्सव भवन,पंचायत प्रतिपूर्ति एवं प्रोत्साहन योजना माध्यमिक शिक्षा के ग्राम ज्ञानालय सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक आयोजित की गई। ग्राम पंचायतों में प्रतियोगी छात्रों के अध्ययन के लिए स्थापित किए जाने वाले डिजिटल लाइब्रेरी के स्थापन के सम्बंध में जिलाधिकारी ने कहा कि डिजिटल पुस्तकालय में स्मार्ट एलइडी टीवी यूपीएस डेस्कटॉप प्रिंटर फर्नीचर का अधिष्ठापन ठीक ढंग से कराकर प्रतियोगी छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी।जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना और क्रियान्वयन हेतु समिति गठित कर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। कहा ग्राम पंचायत में डिजिटल पुस्तकालय के सुचारू रूप से संचालन क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण पर विशेष कार्यवाही किया जाए। कहा समय-समय पर समीक्षा अवश्य किया जाए । कहा की लाइब्रेरी का संचालन ठीक ढंग से हो उसमें सभी डिजिटल पठन सामग्री अवश्य उपलब्ध हो लाइब्रेरी पूरी तरह से सुविधाओं से सुसज्जित होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो सुचारू रूप से संचालन एवं क्रियान्वयन कराया जाए, लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण और अच्छे प्रकाशन की पुस्तकें रखी जानी चाहिए, जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पुस्तक क्रय समिति फर्नीचर के क्रय हेतु समिति उपकरणों के क्रय संबंधी समितियां का गठन समय से कर लिया जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। कहा कि कोई कोई भी असुविधा प्रतियोगी छात्रों को ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसी प्रकार ग्राम ज्ञानालय के द्वारा ग्रामीण युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम ज्ञानालय का उद्देश्य ग्रामीण शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। यह पुस्तकालयों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने और ज्ञान तक पहुंच आसान बनाने पर केंद्रित है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक इस पर ध्यान देकर कार्य करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक विधानसभा में बनाये जाने वाले उचित दर पर मांगलिक के आयोजन के लिए उत्सव भवन के निर्माण के सम्बंध में जानकारी हासिल कर प्रभावी कार्यवाही कराये जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील स्तर से भूमि का चयन ठीक ढंग से कर लिया जाए मानकों का ध्यान रखकर गुणवत्ता युक्त उत्सव भवन बनाया जाए,। किसी भी स्तर पर वित्तीय और प्रशानिक लापरवाही न हो यह सुनिश्चित किया जाये। वित्तीय नियमो का ध्यान रखा जाए। ग्राम पंचायतों का चयन ठीक ढंग से किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों को उत्सव भवन का लाभ मिल सके, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग की पंचायत प्रतिपूर्ति योजना के बारे में भी जानकारी ली और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वैठक के असवर पर जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक जिला पंचायत राज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।