Unnao News: जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी द्वारा जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जनपद में बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण किये जाने के कार्य का विधानसभा सदर के बूथ संख्या 164, मोहल्ला कल्याणी देवी का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ से वितरित किए गए गणना प्रपत्रों सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही उपस्थित मतदाताओं को अपने हाथों से गणना प्रपत्र वितरण किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता सूची पूर्ण रूप से निष्पक्ष और पारदर्शी और त्रुटि रहित हो इसके लिए किसी भी प्रकार के लापरवाही न किया जाय, कहा कि प्रत्येक घर में गणना प्रपत्र पहुंचना चाहिए यदि किसी घर में ताला लगा है तो उसको भी गणना प्रपत्र देना होगा। गणना प्रपत्र न पहुँच पाने पर प्रत्येक बीएलओ को तीन बार मतदाता के घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराना होगा। कहा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में कहीं पर भी कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं आनी चाहिए, मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने की की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो। कहा की कार्य में तेजी लाई जाए। शतप्रतिशत मतदाताओं को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करें।निर्देशित किया कि कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो पाए, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए की कोई भी पात्र मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित भी ना रह जाए इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जाए। इस अवसर पर तहसीलदार सदर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।












