जिला सूचना कार्यालय उन्नाव
प्रेस विज्ञप्ति
Unnao News: शहर के पशु चिकित्सा कार्यालय परिसर में केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मुख्य विकास अधिकारी कृति राज ने सरकार द्वारा स्व रोजगार डंडी की प्राथमिकता के क्रम में गरीबों को रोजगार प्रदान करने और उनके मनोबल को बढ़ावा देने के क्रम में जिले के 10 अंडा विक्रेताओं /लाभार्थियों को एग कार्ट (EGG CART) का वितरण किया।
इस मौके पर सीडीओ ने कहा कि आप को यह कार्ट दिया जा रहा है जिससे आपका जीविकोपार्जन हो सके आप लोग मेहनत और लगन से अपने व्यवसाय में उन्नति करे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा विभाग द्वारा एनआईसीसी एनजीओ के द्वारा सर्वे किया गया था जिसके बाद पात्रों को आज यह कार्ट वितरण किया गया है।
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर डा0 संजय चतुर्वेदी ने आए हुए दोनों अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर और अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।
पात्रों में मियागंज के अनिल राठौर, हिमांशु राठौर सोहित और आकाश राठौर, गंज मुरादाबाद के राम बाबू,सफीपुर के गौरव भारती,जय दीप सिंह,चन्द्र पाल,दिनेश, रावेंद्र कुमार ने कार्ड पाकर अधिकारियों को धन्यवाद दिया। कार्यकम में एनआईसीसी के सुभाष चन्द्र त्रिपाठी ने पात्रों को कार्ट के उपयोग की जानकारी दी।
इस मौके पर विजय शुक्ला ,दिनेश पटेल , सेवा निवृत रवींद्र शुक्ला, कमलेश मिश्रा कुन्नु सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे ।












