Unnao News: जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी कृतिराज ने पशु पालन विभाग द्वारा आयोजित गौ आश्रय स्थलों के अनुश्रवण एवं मुल्यांकन समिति की वैठक की अध्यक्षता कर समीक्षा किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने गौ वंशो के भरण पोषण की व्यवस्था, हरा चारा,भूसा,पानी, ठंड से बचाव के इंतजाम, डीबीआर युक्त सीसीटीवी कैमरे, भरण पोषण के लिए किए जाने वाले भुगतान, निराश्रित गौ वंशो के संरक्षण सहित उन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संबंधित खंड विकास अधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली। समीक्षा में पशुपालन विभाग के कार्यों से असंतुष्ट नजर आते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित डिप्टी सीवीओ और जिम्मेदार अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त कर कड़ी फटकार लगाकर सुधार की हिदायद दी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गौवंशो के रखरखाव संक्षण भरण पोषण ठंढ़ से बचाव सहित अन्य जो निर्देश जारी किये गए हैं उसका पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए इसमे कोई भी लापरवाही न हो अन्यथा कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रंहे। कहा कि सभी गौशाला में ठंड से बचाव के बेहतर इंतजाम सुनिश्चित कराया जाए। सभी गौशालाओं में सींपी प्लस के डीवीआर युक्त सीसीटीवी कैमरे 10 दिन के अंदर लग जाए अन्यथा जिम्मेदारी फिक्स कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की सभी गौशाला में पशुओं को भूसे के साथ हरे चारे की व्यवस्था होनी चाहिए। हरा चारा पर्याप्त बुवाया जाय। निर्देश देते हुए कहा की सभी डिप्टी सीवीओ और खंड विकास अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत यह सुनिश्चित करें कि जो भी गौवंश सड़कों पर घूम रहे हैं उन पर अभियान चलाकर संबंधित गौशाला में संरक्षित करें। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि सभी गौशाला में पशुओं को पकड़ने के लिए कैटल कैचर की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जहां पर भी 50 गौवंश गौशाला में संरक्षित है वहां पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगा होनी चाहिए। कहा की सुनिश्चित करेंगे सभी गौशाला में प्रकाश की अच्छी व्यवस्था हो सोलर सिस्टम के तहत प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। कहा कि गौशालाओं के भरण पोषण के लिए दी जाने वाली धनराशि लंबित न रहे भेज दिया जाए यह विशेष ध्यान रखे।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी देव कुमार चतुर्वेदी, मुख्य पशु चिकित्सा डॉक्टर विनोद कुमार, पशु पालन विभाग के सीवीओ सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
*जिला सूचना कार्यालय उन्नाव*











