Unnao News: जनपद के विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एफ•आर•एस• पोषण टैंकर, सैम बच्चों का चिन्हांकन, नैफेड एवं टी•एच•आर• द्वारा आपूर्तित पोषाहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत पंजीकृत लाभार्थियों की प्रगति, पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चें, गौशालाओं सैम बच्चों को उपलब्ध होने वाले दूध, आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण, कायाकल्प की समीक्षा की गयी। समीक्षा में आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण का कार्य समय से पूर्ण न होने के कारण अधिशाषी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग एवं अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड उन्नाव को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिये गये तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को ज्यादा-ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये है।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार, डिस्ट्रिक को-आर्डिनेटर, संस्था राकेट लर्निंग सहित समिति के अन्य सदस्य, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।











