Unnao News: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सदस्य पद के प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव (क्रम संख्या 325) के समर्थन में आज जनपद उन्नाव में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक रामकुमार यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उन्नाव, के निवास स्थान पर संपन्न हुई। बैठक में जनपद के अनेक सम्मानित अधिवक्ताओं एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
बैठक के दौरान आगामी चुनाव में विजय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने विचार-विमर्श कर यह निर्णय लिया कि आने वाले दिनों में क्रमबद्ध कार्ययोजना तैयार कर उसे चरणबद्ध रूप से लागू किया जाएगा, ताकि संगठनात्मक मजबूती के साथ सफलता की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जा सकें।
इसी क्रम में जनपद कानपुर के रामादेवी क्षेत्र में वरिष्ठ नेता महेंद्र प्रताप सिंह यादव के आवास पर भी एक अहम बैठक आहूत की गई। इस बैठक में भी चुनावी तैयारियों, संगठन विस्तार एवं रणनीति को लेकर गंभीरता से चिंतन-मंथन किया गया।
उक्त बैठकों में प्रमुख रूप से शाकिर उस्मानी, रामकिशोर यादव (एडवोकेट, उन्नाव), सुखदेव यादव (एडवोकेट), वैद्य अजय वर्मा, अनुपमा भारती, राजेश यादव, अमरनाथ, राज नारायण यादव, मनोज सिंह परिहार, फूलचंद कुशवाहा, रामप्रताप, देशराज, रूपराम, चंद्रमूल यादव, मोहम्मद अख्तर, रामेंद्र यादव, राहुल यादव, केसर सिंह, अभिजीत सिंह, अनुपम मिश्रा, गुलाब सिंह, अनिल टाइगर, विश्राम सिंह, जयवीर सिंह, दीपक कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह (कानपुर), श्रीमती रंजो पूर्व ब्लॉक प्रमुख मैथा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठकों में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत कर अधिवक्ता समाज के हितों को प्राथमिकता देते हुए चुनाव में प्रभावी एवं सकारात्मक अभियान चलाया जाएगा।











