Unnao News: जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनपद स्तर पर गठित जिला आकांक्षा समिति के तत्वाधान में जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव में वृहद कार्यक्रम का आयोजन कराया गया, जिसमें उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत लाभान्वित 51 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं आवश्यकतानुरूप बालिकाओं को चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाईयां वितरित की गयी। जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। तदोपरान्त उपस्थित बालिकाओं व उनके अभिभावकों को स्वल्पाहार प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
उपरोक्त बैठक में पूर्वा बी. गौरांग अध्यक्ष जिला आकांक्षा समिति, उपजिलाधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट सदर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, क्षमानाथ राय जिला प्रोबेशन अधिकारी, अवधेश कुमार विधि-सह परिवीक्षा अधिकारी एवं जिला महिला चिकित्सालय के अन्य चिकित्सक एवं जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।