Unnao News: हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा की थीम पर 57 एनसीसी बटालियन उन्नाव के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक पांडे के निर्देशन में एनसीसी कैडेटो द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस तिरंगा यात्रा में मुख्य आकर्षण 151 मीटर लंबा तिरंगा रहा कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने के लिए आर्मी बैंड ने प्रतिभाग किया।आर्मी बैंड की धुन पर गर्ल्स कैडेट राइफल के साथ थिरक रही थी। तिरंगा यात्रा में उन्नाव जनपद के विद्यालयों के एनसीसी कैडेटो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संयोजन डी.एस.एन. महाविद्यालय उन्नाव के ANO लेफ्टिनेंट डॉक्टर विपिन सिंह ने किया। 151 मी. लंबे तिरंगा लेफ्टिनेंट रवि रंजन लेफ्टिनेंट नितेश तिवारी लेफ्टिनेंट अतुल शुक्ल एवं लेफ्टिनेंट शशिकांत के निर्देशन में ले जाया गया।संपूर्ण तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में एनसीसी कैडेट भारत माता की जय के उद्घोष करते हुए चल रहे थे। एनसीसी कैडेट ने राइफल ड्रिल की तथा शेष कैडेट भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रम यात्रा के दौरान कर रहे थे। कैडेटों ने पिरामिड बनाकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। क्रेडिट तूने जिस प्रकार ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी ने उत्साह का संदेश दिया है उसे उल्लास पूर्वक मनाने के लिए राइफल के साथ नृत्य कर खुशियां भी मनाई तिरंगा यात्रा में डी एस एन महाविद्यालय उन्नाव, राजकीय आईटीआई उन्नाव , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उन्नाव, निरंजन सिंह महाविद्यालय,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शुक्लागंज , स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ हायर स्टडीज शुक्लागंज , चौधरी खजान सिंह महाविद्यालय उन्नाव के एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम में डीएसएन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश श्रीवास्तव राजकीय आईटीआई के प्राचार्य अवनीद्र कुमार पांडे , डॉ रंजीत सिंह एवं साक्षी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 57 बटालियन के सूबेदार मेजर नवीन कुमार सिंह सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
संपूर्ण रैली का संयोजन पूर्व सीनियर अंडर ऑफिसर दीक्षा अवस्थी, अंडर ऑफिसर रोशनी सविता , वर्तमान सीनियर अंडर ऑफिसर मनीषा यादव ,अंडर ऑफिसर तन्वी तिवारी ,अंडर ऑफिसर रितिमा तिवारी द्वारा किया गया।