Unnao News: जनपद के ब्लाक सिकन्दरपुर सरोसी स्थित सम्भर खेड़ा देवारा कलां धाम बीरभद्रेश्वर मन्दिर में आयोजित रामचरितमानस अखण्ड 108पाठ 12अगस्त से 11दिसम्बर तक चातुर्मास में रामचरितमानस पाठ जारी है। जय बाबा बीरभद्रेश्वर सरकार मन्दिर कमेटी आचार्य स्वतन्त्र प्रकाश द्विवेदी (पूती महाराज) ने बताया कि मुख्य यजमान रहे ग्राम देवारा खुर्द से अनन्त लालपाल 108 अखंड श्री राम चरित मानस पाठ 12अगस्त 2025 से 11 दिसंबर2025 तक आयोजन बाबा बीरभद्रेश्वर मन्दिर के प्रांगण में सम्पन्न रहा।
108 अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ सम्पूर्ण होने पर पाँच दिवसी कार्यक्रम 12 दिसंबर भगवान राम का राज्याभिषेक व 13दिसम्बर को बाबा का रुद्राभिषेक एंव बाबा बर्फानी का पूजन, विशाल हवन ,भव्य श्रृंगार तथा 14दिसम्बर दिन को भव्य भंडारा प्रभु की इच्छा तक जारी रहा।
मन्दिर कमेटी वरिष्ठ सदस्य नन्दकिशोर चौहान ने बताया कि बाबा बीरभद्रेश्वर की पूजा करने से उनके भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भगवान हमेशा अपने भक्तों के हृदय में वास करते हैं। विशाल ऐतिहासिक साहित्य “श्रीराम चरित्र मानस” ने भगवान विष्णु के सातवें अवतार, भगवान राम के जीवन में जीत और क्लेशों का वर्णन किया है। एक आदर्श पुत्र, जीवनसाथी, भाई, मित्र और सम्राट के शिखर के रूप में, भगवान श्री राम को “पुरुषोत्तम” भी कहा जाता है, जिसका अर्थ संस्कृत में “सर्वोच्च व्यक्तित्व” है परिणामस्वरुप, भगवान श्री राम के जीवन के बारे में सब कुछ सिखाने और हमें श्रेष्ठ होने के लक्षणों को समझने और अपनाने में मदद करने के लिए अखंड रामायण पाठ को बार-बार दोहराया जाता है। संपूर्ण सामग्री में सात कांड हैं, जिनमें भगवान श्रीराम के जीवन के विभिन्न कालखंडों को दर्शाया गया है, जिनमें अयोध्याकांड, बालकांड किष्किंधाकांड, अरण्यकांड, सुंदरकांड, उत्तरकांड और लंकाकांड शामिल हैं। हर कांड भगवान श्री राम के कई चरणों और लीलाओं (कृत्यों) की व्याख्या करता है।

मन्दिर कमेटी आचार्य स्वतन्त्र प्रकाश द्विवेदी,नन्दकिशोर ने सैकड़ो साधु संतों का सम्मान समारोह में माला फूल से वर्ष कर ऊनी कम्बल, शॉल,इत्यादि दिये श्री डीगम्बर राजगीरी नागा बाबा मऊनीदेव आश्रम देवगाँव लिलौरी रसुलाबाद मार्ग सफीपुर , महन्त जहरगीरी शंकर जी महाराज सहपुरवासुदेव निकट माधोगंज हरदोई ,मुन्ना तिवारी,संजय गीरी उर्फ तान बाबा शास्त्रीनगर कानपुर,लल्लन गीरी बाबा दिलवर उन्नाव,रामौतार गीरी लकड़ीयाँ आश्रम दादा नगर कानपुर,बृजेश्वर भारती विजय नगर कानपुर से किन्नर आखड़ा से श्रीमहंत सोनू ,मुस्कान, मन्नत आदि साधु संन्यासियों का जमावड़ा लगा रहा है
कमेटी प्रमुख पूती महाराज व नन्द किशोर ने मानष प्रेमीयों को भी ऊनी सॉल,व गमछा भेंट किये गये प्रमुख रूप से रहे उत्तर प्रदेश युवा समाजसेवी टीम के संस्थापक/अध्यक्ष अमित यादव जी का भी कार्यक्रम में रहना हुआ , समाजसेवी रिटायर दरोगा रामप्रताप सिंह,हरेन्द्र यादव,शोभित,मनीष यादव , युवा समाजसेवी पत्रकार ध्रुवलाल साहू,राकेश, करन सिंह देवारा खुर्द, राकेश द्विवेदी सत्यम् ,विकास द्विवेदी, विनोद तिवारी आदि हजारों क्षेत्रवासी शामिल दिखें।
संचालनकर्ता शिव प्रसाद चौहान कहते है कि हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस मार्ग पर चलने से जीवन से बाधाएं दूर होती हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। गौरी गणेश कलश पूजा के साथ शुरु करते हुए, प्रमुख पंडित पाठ का संचालन करते हैं क्योंकि पंडितों का एक समूह (मंडली) मंजीरा, ढोलक और कुछ अन्य वाद्ययंत्र बजाता है। साथ ही वे भगवान श्रीराम की स्तुति में भजन और कीर्तन गाते हैं
इस महायज्ञ से पूरा क्षेत्र धार्मिक माहौल में डूब गया है। विद्वान पुरोहितों द्वारा सुबह से शाम तक रामायण पाठ और भजन से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा है। यज्ञ स्थल पर भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की प्रतिमाओं की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिदिन पूजा-अर्चना आचार्य स्वतन्त्र प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में की जा रही है। हजारों श्रद्धालु इस महायज्ञ में शामिल होकर भक्ति भाव से पूजा कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना कर रहे हैं।











