Unnao News: बांगरमऊ रेल पटरी के पास शांति कोल्ड स्टोरेज के सामने झाड़ियों से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है।
शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल से देसी शराब की तीन बोतलें भी बरामद की गई हैं। शव की स्थिति और मौके पर मिले सामान को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं से मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त की कोशिशें जारी हैं। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
…रिपोर्ट-सैय्यद जाफ़र हसन