Unnao News: आर्य समाज मंदिर बड़ा चौराहा उन्नाव स्थित कोचिंग संस्थान प्रदीप अकादमी उन्नाव में बैंक में की तैयारी शुरू करने वाली अंकिता का कुछ समय बाद घरवालों ने शादी कर दी,अंकिता ने अपनी ससुराल से कोचिंग एवं तैयारी बंद नहीं की, आज उसी का अंकिता को लाभ हुआ आज मेधावी छात्रा का कोचिंग संस्थान में सम्मान किया गया छात्रा अंकिता मिश्रा का ग्रामीण बैंक में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर चयन हुआ है। उन्नाव शहर की कृष्णा नगर निवासी अंकिता जनपद के बिछिया ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में कार्य कर रही है। छात्रा को संस्था के प्रबंधक प्रदीप गौड़ ने प्रतीक चिन्ह देकर कर सम्मानित किया और मुंह मीठा करा कर भविष्य में और तरक्की करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जनपद के छात्रों को तैयारी के लिए प्रेरित किया कि कैसे वह कम समय में ज्यादा से ज्यादा समय उपयोग करें,अभ्यास करने से ही सफलता मिलती इसी मूल मंत्र के साथ सभी बच्चों आगे जाने की सलाह दी, अंकिता ने अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर संस्था के अनुभवी शिक्षक अनुपम सिंह , कौशल गौड़, हर्षित यादव आकाश तिवारी, हुमा मौजूद रहे।