Unnao: बांगरमऊ नगर के माढ़ापुर मार्ग पर सड़क किनारे बने नाले में औंधे मुंह पड़े मिले शव की शिनाख्त उसकी मां और भाई ने किया। बांगरमऊ के गांव धन्नाखेडा निवासी सोनू के रूप में की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
बांगरमऊ नगर के माढापुर मार्ग पर मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक युवक का शव नाले में पड़ा हुआ मिला था। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार को कपड़ो के आधार पर मां इंद्रावती ने उसकी शिनाख्त बांगरमऊ के धन्नाखेडा निवासी 20 वर्षीय ओमकार उर्फ सोनू पुत्र ओमप्रकाश के रूप में की है। मां ने बताया कि बेटा 02 मई को कमाई करने लखनऊ जाने की बात कह घर से निकला था। मंगलवार को जब बांगरमऊ में एक शव मिलने की बात पता चली तो फोटो देखी गई तो बेटे के ही कपड़े नजर आए जिसके आधार पर बेटे की शिनाख्त हो सकी। मां ने बताया कि सोनू दिल्ली,पंजाब में रहकर मजदूरी करता था। 07 फरवरी को बेटी प्रियंका की शादी पर घर आया था। जिसके बाद गेहूं कटाई का कार्य शुरू हो गया था तो घर पर ही रुक गया था। 02 मई को लखनऊ जाने की बात कह घर से निकला था जिसके बाद कपड़ों का बैग और मोबाइल था। जो अभी तक नहीं मिल सके है। चर्चा की सोनू को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे तक छोड़ने उसका एक साथी गया था और उसे किसी गाड़ी में बिठाकर लौटा था लेकिन उसके बाद फिर वह वापस क्यों आया यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि दिवंगत ने माढापुर मार्ग स्थित ठेके पर नशे का सेवन किया और पैर फिसलने से वह नाले में गिर गया। दिवंगत अविवाहित था और छह भाइयों व दो बहनों में चौथे नंबर का था मौत की खबर मिलते ही दोनों विवाहित बहने ज्योति और प्रियंका भी घर पहुंच गई।
… रिपोर्ट- सैय्यद जाफर हसन