Unnao: जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने बताया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, उन्नाव के तत्वाधान में जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल लीग वर्ष 2023-24 का आयोजन दिनांक 04, 05 एवं 06 जनवरी 2024 को पं0 दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम, उन्नाव में किया जा रहा है जिसमें एथलेटिक्स, वालीवाल, कबड्डी, फुटबाल, जूडो, भारोत्तोलन, बैडमिंटन एवं कुश्ती सभी प्रतियोगिताएं सम्पन्न करायी जा रही है। मुख्य अतिथि मा0 सांसद डा0स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर दिनांक 05 जनवरी 2024 की प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया। आज की प्रतियोगिता में कबड्डी विधा में विकास खण्ड बिछिया (जूनियर बालक वर्ग) विजेता, वालीवाल विधा में जूनियर बालक वर्ग सुमेरपुर विजेता, बीघापुर उपविजेता, बैडमिंटन सीनियर वर्ग अनुराग विकास खण्ड हिलौली विजेता, भारोत्तालन में 49 केजी भार में रजनी विकास खण्ड बिछिया प्रथम, रिया विकास खण्ड द्वितीय, 64 केजी भार वर्ग में काजल विकास खण्ड बिछिया प्रथम रही, जूडो में 35 केजी में बालक वर्ग गोपाल विजेता, 40 केजी में अर्पित विजेता, बालिका वर्ग 52 केजी भार वर्ग में प्रीति विजेता रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय ने विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार स्वरूप ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र, टैक सूट/टीशर्ट-लोवर/टीशर्ट शाट्स देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि उन्नाव सांसद ने अपने उद्बोधन में भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए ग्रामीणआंचलों से आये समस्त प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाते हुए सभी को जनपद उन्नाव का नाम प्रदेश स्तर पर ही नहीं बल्कि देश भर में पहचान बनाने को कहा। सांसद साक्षी महाराज ने कहा के देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री खेलों को बढ़ावा देने के लिए समस्त ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण कराकर ग्रामीण प्रतिभा को निखारने का काम कर रहे है। जल्द ही पूरे विश्व में खेलो में भारत का परचम सर्वोच्च स्थान पर होगा। कार्यक्रम का समापन जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी शिवराम सिंह ने आये हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी अरूणेश कुमार, समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी उन्नाव, निर्णायक गण एवं अन्य कार्यालय स्टाफ शामिल रहे।