Unnao News: बांगरमऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि लगभग ढाई बजे संडीला मार्ग स्थित आरएस चौराहे के निकट दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों ने मौके पर ही दम दोड़ दिया. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान 24 साल के हारून पुत्र कल्लू निवासी अंतर्धानी और 17 साल के किशोर सुहैल पुत्र उस्मान निवासी रायबरेली के रूप में हुई है।जो कि मोहर्रम देखने के लिए अपनी रिश्तेदारी आया था.वही घायलों में फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के सेता गांव निवासी अल्ताफ पुत्र हनीफ उम्र 18 वर्ष,बेहटा मुजाबर थाना क्षेत्र के शीतलगंज गांव निवासी दानिश पुत्र रहमत उम्र 20 वर्ष व उन्नाव के दोस्तीनगर निवासी मोहम्मद सैलाब पुत्र लाल मोहम्मद उम्र 20 वर्ष बताए जा रहे हैं। तीनों घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।हादसे की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।वही थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।यातायात संबंधित कोई समस्या नहीं है। हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।