पुवायां। क्षेत्र के गांव रेहरिया मे शिव मंदिर स्थान पर साजे बाजे के साथ सुन्दरकांड पाठ,भजन कीर्तन का आयोजन किया गया एक दिवसीय सुंदरकांड पाठ शुभारंभ करने से पहले संकट मोचन हनुमान जी के जयकारे एवं दरबार का आरती पूजन किया साथ ही साथ बाबा की लीलाओ का वर्णन किया,इस आयोजन में समूह द्वारा बहुत ही सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति से भक्तों का मन मोहा इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती का आयोजन हुआ। सन्मुख होई जीव मोहि जबहीं,जन्म कोटि अघ नासहिं तबहीं”.की तर्ज पर कराया भक्तो को सुन्दरकाण्ड पाठ का रसपान पाठ के महत्व पर प्रकाश डालते हुये श्री सुंदरकांड पाठ सेवा समूह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि मनुष्य निर्मल अन्तःकरण के साथ प्रभु शरणागति में आता है तो वे उसके करोड़ों जन्मों के पापों को धो देते हैं- मंदिर -मंदिर संकट मोचन हनुमान जी महाराज की आरती करने का उद्देश्य केवल यही है कि सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा भाव जागृत हो और सभी परिवार परस्पर प्रेम के साथ समाज में रहे, पाठ सुनने से सभी पापों का नाश होता है, इस अवसर पर नगर बिलसंडा से आये श्री सुंदरकांड पाठ सेवा समूह के अध्यक्ष राजेश मिश्रा(राजू)समेत सचिन मिश्रा, रजनीश मिश्रा, दिनेश अवस्थी,राजीव त्रिवेदी, भोलानाथ जयसवाल अरविंद शुक्ला, आदि शामिल रहे व्यवस्थापक संजीव मिश्रा,अंशुल मिश्रा,अतुल मिश्रा,अभिषेक मिश्रा,पंकज मिश्रा,अमितेश मिश्रा,गौतम शर्मा,रजनीश पाण्डेय,अंकित मिश्रा,अंकुर मिश्रा,देवदत्त मिश्रा,रघुवंश शर्मा,अच्युतम शर्मा दीपक,वैभव,हर्षित,आर्यन, आयुष,रामदेव,विकास आदि अनेक भक्तगण मौजूद रहे पाठ संपन्न होने के तत्पश्चात मौजूद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
….. रिपोर्ट- संजीव