Shahjahanpur News: मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ वाल्मीकि जयंती मनाई गई। और धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के मोहल्ला कोट में थाने की पीछे ओमप्रकाश के घर के पास से शुरू होकर मैन रोड होते हुए बंडा चौराहा तक गई। और बंडा चौराहा से वापस मैन रोड होते हुए तिकुनियां होते हुए गोला रोड पर वाल्मीकि बस्ती में स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में डीजे और बैंड बाजा के साथ महर्षि वाल्मीकि के गुणगान करते रहे। शोभायात्रा में मौजूद लोग महर्षि के जयकारे लगाते रहे। शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि, घोड़े के साथ लव कुश, माता सीता, प्रभु राम और लक्ष्मण की सुंदर सुंदर झाकियां आकर्षक का केंद्र रही। वाल्मीकि मंदिर पर पूजा अर्चना के उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया। यात्रा में पूर्व चेयरमैन अनुपम शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य पति प्रवीण मिश्र संटू , चेयरमैन पति बाबूराम, चेयरमैन प्रतिनिधि रवि सिंह, सभासद मंगल सिंह,अनुज मिश्र, सहित वाल्मीकि समाज के रोहित कुमार, सुनील कुमार, रोहित कुमार, नन्हे, बबलू, ओमप्रकाश, प्रह्लाद, राममूर्ति, स्कूटी, हरिराम, चंदन लाल, अमित, करन, सर्वेश, रविंदर, धर्मेद्र, रवीश, पूरन, राजा, लखन, रामप्रकाश, राजीव, मुकेश, गोविंद आदि लोग मौजूद रहे।
… रिपोर्ट- हरिओम सिंह












