तहसील के मीडियाकर्मी पर गंभीर धाराएं लगाए जाने पर नाराज पत्रकारों ने सांसद प्रतिनिधि द्वारा दर्ज कराया गया मुकदमा निरस्त करने की उठाई मांग, एडीएम को सौंपा ज्ञापन
Shahjahanpur News: कई पत्रकार संगठनों ने पुवायां के पत्रकार नीरज मिश्रा पर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच के लिए एडीएम को ज्ञापन दिया।जिसमे अवैध वाहन स्टैंड से वसूली की खबर छापने के बाद पत्रकार पर मुकदमे को लेकर वार्ता की गई।तथा निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच की मांग की।पुवायां के एक नेता के प्रतिनिधि के विरुद्ध खबर लिखने के कारण बदले में मुकदमा दर्ज कराना और हाइवे पर चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड पर वसूली बंद करने की मांग की।एसडीएम पुवायां संजय पांडेय ने इसका संज्ञान लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।और कहा कि यदि ऐसा होता पाया गया।तो वसूली करने बालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा तहसील पुवायां में मीडियाकर्मियों ने समाचार के प्रकाशन से नाराज सांसद प्रतिनिधि द्वारा हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि नीरज मिश्रा पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें पुलिस ने बगैर कोई जांच-पडताल किये गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। जिसको लेकर तहसील क्षेत्र के मीडियाकमिर्यो मे आक्रोश व्याप्त है इसी मामले को लेकर तहसील क्षेत्र के पत्रकारो ने वरिष्ठ पत्रकार विमलेश गुप्ता के नेतृत्व में समाधान दिवस मे आये अपर जिला अधिकारी राजस्व एवं वित्त को मुख्यमन्त्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौपा और मांग की कि तहसील प्रभारी नीरज मिश्रा पर राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार के प्रतिनिधि मुनीश तिवारी द्वारा दर्ज कराया गया मुकदमे की निष्पक्ष जांच हो और तहसील क्षेत्र मे चल रहे अवैध डग्गामार वाहनो से हो रही वसूली पर रोक लगे।
वहीं एसडीएम पुवायां संजय पाण्डेय ने ईओ से कहा कि अगर अवैध टैक्सी स्टैंड चल रहा है तो उसे तत्काल बंद कराया जाये और अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि नीरज मिश्रा द्वारा डग्गामार वाहनो से अवैध वसूली को लेकर अपने समाचार पत्र में कई समाचार प्रकाशित किये गये थे प्रकाशित समाचारो मे अवैध वसूली करने का आरोप राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार के चालक पर लगाया गया था। ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से आशुतोष शुक्ला पप्पू अमर उजाला, आदेश दीक्षित राष्ट्रीय सहारा, रवि पाण्डेय सहारा समाचार, नवीन मिश्रा पत्रकार, अश्वनी शुक्ला न्यूज इण्डिया, अुशुल मिश्रा, अनूप पटेल दैनिक जागरण, पवन मिश्रा, सौरभ मिश्रा पत्रकार, हारून खां स्वतन्त्र भारत, सोनू मिश्रा दैनिक जागरण, संजय दीक्षित हिन्दुस्तान, चन्दन कोहली, सोनू मिश्रा शेखर टाइम्स आदि मौजूद रहे।
…. रिपोर्ट– संजीव मिश्रा