देश किस्मत वाला है।
जहां इस लड़के के कदम पड़े वो जगह किस्मत वाली है,ये मोची किस्मत वाला है,जिस चप्पल को हाथ में उठा रखा है, उसे पहनने वाला किस्मत वाला है।
वो ट्रक ड्राइवर किस्मत वाला है,वो किसान किस्मत वाले हैं,हर वो आदमी किस्मत वाला है जिसकी हक की ये बंदा बात करता है।
क्योंकि इस लड़के की लड़ाई में सच्चाई है,पवित्रता है राजनीति नहीं, यदि चढ्ढियों की नजर में ये राजनीति है,तो फिर हर चढ्ढीधारी को ये राजनीति करनी चाहिए।
राहुल उस खाई को पाट रहा है,जो एक दसक में जमीन आसमान के जितना फर्क रख चुकी है।
राहुल गांधी हर एक मोची ,हर एक ड्राइवर,हर एक किसान,हर एक मजदूर से तो नहीं मिल सकता है।
लेकिन राहुल के सामने बयां करने वाले एक मजदूर का दर्द हर ज़र्रे के मजदूर का दर्द है,एक किसान का बयां दुख हर किसान का दुख है।

जो तत्कालीन सरकार बहादुर को नकार दें,वो हर उस आदमी की नकार है,हर किसान,हर मजदूर की नकार है..।
हम और ये देश खुशनसीब हैं, जहां राहुल गांधी जैसा लीडर खड़ा है, आज जहां सरकार देश को बर्बाद करने तुली है।
वहां मैं राहुल के आज के कल्चर को देखकर बोल रहा हूं। ये देश किस्मत वाला है। जिसने राहुल गांधी जैसा लीडर दे दिया।