Unnao News: राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या अर्चना मजूमदार द्वारा विकास भवन सभागार, उन्नाव में जनपद उन्नाव व जनपद हरदोई की महिला जनसुनवाई एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई, जिसमें सदस्या अर्चना मजूमदार द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनपद के उच्चाधिकारियों (प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग) साथ महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा / महिला जनसुनवाई की गयी, जिसमें जनपद उन्नाव व हरदोई की कुल 32 महिलाओं / बालिकाओं द्वारा सदस्य महोदया को प्रार्थना पत्र एवं मौखिक रूप से अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया, जिसमें से 02 प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर प्रकरणों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी के माध्यम से कराया गया एवं अवशेष 30 प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
उपरोक्त जनसुनवाई में अर्चना मजूमदार, सदस्य, राष्ट्रीय, महिला आयोग नई दिल्ली, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उन्नाव, अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, जनपद हरदोई एवं उन्नाव के क्षेत्राधिकारी (पुलिस विभाग), जिला समाज कल्याण अधिकारी, क्षमानाथ राय जिला प्रोबेशन अधिकारी उन्नाव, जिला प्रोबेशन अधिकारी हरदोई, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, राधे श्याम सिंह सहायक श्रमायुक्त, पंकज कुमार सिंह अधीक्षक जिला कारागार उन्नाव, प्रभारी महिला थाना, जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन, वन स्टॉप सेन्टर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ ही जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी / कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।












