MadhayaPradesh News: टीकमगढ़ जिले में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने को लेकर बीजेपी में विरोध शुरू हो गया है, टीकमगढ़ जिले के 2 पूर्व विधायकों ने भी केंद्रीय मंत्री द्वारा बनाय गए सांसद प्रतिनिधि पर सवाल खड़े किए है, टीकमगढ़ विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक राकेश गिरी और खरगापुर विधानसभा से पूर्व विधायक और पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक द्वारा बनाए गए सांसद प्रतिनिधियों पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा जो सवाल किए गए हैं।
उनका मैं समर्थन करता हूं, टीकमगढ़ सांसद और मंत्री वीरेंद्र खटीक को पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर लेनी चाहिए थी, उसके बाद उन्हें प्रतिनिधि नियुक्त करना चाहिए था, तो अच्छा होता, वही टीकमगढ़ विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने कहा की पिछले विधानसभा चुनाव में जब वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी थे, तो उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति को भी वीरेंद्र खटीक ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है, उन्होंने कहा की यह गलत है, जब वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ लौट कर आएंगे तो मैं उनसे बात करूंगा और सांसद प्रतिनिधि हटाने की मांग करूंगा।
आपको बता दें की पिछले दिनों पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक गंभीर आरोप लगाए थे, उनका कहना था की वीरेंद्र खटीक ने अपराधियों को सांसद प्रतिनिधि बनाया है, जबकि भाजपा विधायक ललिता यादव ने कहा था की पूर्व मंत्री के आरोप सही हैं, केंद्रीय मंत्री ने ऐसे सांसद प्रतिनिधि बनाए जो विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के पोलिंग एजेंट थे, उन पर कई पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
…… रिपोर्ट- मनोज सिंह