Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर सभी को बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।
श्री यादव ने कहा है कि हनुमान जी सर्वाधिक प्रतिष्ठित देवता हैं। उनको संकट मोचक भी कहा जाता है। उन्हें अटूट भक्ति और शक्ति के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है। आज जब देश कई संकटों से जूझ रहा है, ऐसे समय में हनुमान जी की भक्ति फलदायक है।