Lucknow News: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि बाराबंकी में देश का नाम विदेश तक रोशन करने वाली ऐसी अद्भुत प्रतिभाओं की प्रतिभा को निखारने एवं उनकी आवश्यकताओं जरूरतो को पूरा करने के साथ उनको प्रोत्साहित करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। प्रतिभाओं को उनकी मंजिल दिलाने और उनको पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने का काम सदैव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया है।
समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने अपनी कठिन परिश्रम एवं वैज्ञानिक सोच से किसानों ग्रामीणों को भूसे और धूल से निजात दिलाने की तकनीक Dust Separation Device पृथक्करण यंत्र “थ्रेसर“ विकसित करने वाली होनहार बेटी पूजा पाल के पैतृक ग्राम डलई का पुरवा बिरौली बाराबंकी स्थित आवास पर उपस्थित होकर जनपद एवं प्रदेश का नाम देश-विदेश में रोशन करने वाली बाल वैज्ञानिक बेटी की सराहना करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में भेजे गए 1,55,000 रूपये का लिफाफा गुलदस्ता भेंट कर पूजा पाल का उत्साह वर्धन करते हुए उक्त विचार व्यक्त किये।
प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने बाल वैज्ञानिक के माता-पिता को अंग वस्त्र माला भेंट कर सम्मानित करते हुए बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की। छात्रा से कहा तुम्हारी पढ़ाई संबंधित हर जरूरत के लिए पार्टी सदैव तत्पर है। तुम्हें किसी भी चीज की आवश्यकता होगी हमारी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद को तत्काल सूचित कर देना तुम्हारी जरूरत का हर जरूरी सामान तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, अल्पसंख्यक सभा प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सभा जूही सिंह, प्रदेश सचिव अदनान चौधरी, ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा, पूर्व मंत्री मुनीर अहमद, प्रवक्ता मनोज यादव, मनोज पाल, संदीप यादव, रामनरेश पाल, जानकी पाल, अनीता पाल, गौतम रावत, रामू पाल, सुरेश पाल, जिला महासचिव हिमांशु यादव, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, सपा जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी, सोनू यादव, शिवकुमार यादव, मोनू पाल एवं रंजीत यादव सहित तमाम ग्रामवासी छात्रा पूजा पाल का उत्साह वर्धन करने के लिए उपस्थित रहे।