Lakhimpur Kheri News: जनपद के थाना क्षेत्र फूलबेहड़ की पुलिस पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्राम जमुनिया, थाना शारदानगर निवासी प्रार्थी जहरू पुत्र निसार अली ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि उसने ढकवा गांव निवासी रौनक पुत्र सज्जक को विदेश भेजने के लिए पैसे दिए थे। जब पैसे वापस मांगे गए तो विपक्षी ने उसे गोड़वा गांव बुलाकर पैसे देने की बात कही।
प्रार्थी जब वहां पहुंचा तो विपक्षी मौजूद नहीं था। लौटते समय मुरवनपुरवा पुल पर पहले से घात लगाए बैठे विपक्षियों ने दो फोर व्हीलर गाड़ियों के साथ प्रार्थी पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की, लेकिन प्रार्थी किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। इस घटना की लिखित सूचना थाना फूलबेहड़ को तत्काल दी गई, लेकिन अब तक विपक्षी के खिलाफ कोई गिरफ्तारी या कार्रवाई नहीं की गई है।
सूत्रों की मानें तो विपक्षी की थाना फूलबेहड़ में तैनात कांस्टेबल मोनू से मिलीभगत है, जिसकी वजह से कार्रवाई में ढिलाई बरती जा रही है। 29 मई 2025 को विपक्षी पुनः प्रार्थी के गांव पहुंचा और उसे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की सूचना भी थाना प्रभारी को दी गई, लेकिन उन्होंने केवल इतना कहा कि “मैं कांस्टेबल मोनू से बात करके बताता हूं”।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या लखीमपुर खीरी के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक इस मामले का संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच व विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे या फिर थाना स्तर की मिलीभगत से पीड़ित को न्याय से वंचित रहना पड़ेगा।












