Lakhimpur Kheri: “झूठ की उम्र छोटी होती है, सच देर से सही पर सामने आ ही जाता है” यह कहने को तो एक स्लोगन है लेकिन यह सत्य है की एक झूठ बोलने पर तमाम झूठ बोलना पड़ता है और सच हमेशा अडिग रहता है और टिका रहता है अंतत सच को ही जीतना है यह सब जानते हैं फिर भी लोग मनगढ़ंत कहानियां और झूठे मुकदमों में फसाना चाहते हैं एक घटना मोहम्मदी क्षेत्र की है यहां भी मनगढ़ंत कहानी बनाई गई लेकिन अंततः सच जीत गया कहानी का पर्दाफाश प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र चौरसिया की टीम ने किया , और इस मनगढ़ंत घटना का शिकार एक दोस्त भी हो गया यह चाहे जानबूझकर हुआ हो या अनजान में इसकी जानकारी तो नहीं है लेकिन दोस्त ने भी खूब दोस्ती निभायी घटना थाना मोहम्मदी क्षेत्र में शनिवार दोपहर लगभग 12:30 बजे अमीरनगर मार्ग पर कथित लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पंकज राठौर पुत्र राकेश राठौर, जो कि मोहम्मदी के बड़े व्यवसायी हैं जिनके चाचा राजेश राठौर की ओर से तहरीर दी गई कि मुनीम अमन सिंह पुत्र मुनेश्वर सिंह निवासी ग्राम बगरेठी से नकदी लूट ली गई है।
अमन सिंह ने बताया था कि वह बुलेट मोटरसाइकिल से उधारी के पैसे वसूल कर अमीरनगर की ओर से लौट रहा था, तभी एक ओमनी कार आई जिसमें दो लोग मास्क लगाए हुए बैठे थे। उन्होंने उसका नीला बैग छीन लिया और धक्का देकर गिरा दिया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र चौरसिया तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने उपनिरीक्षक संजीत तिवारी, उपनिरीक्षक रामलखन सिंह , उपनिरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह तथा हमराह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटों में घटनाक्रम के प्रत्येक बिंदु की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए।
पूछताछ के दौरान पुलिस को बयान संदिग्ध लगे। सख्ती से पूछताछ में अमन सिंह ने कबूल किया कि यह लूट फर्जी थी। उसने अपने दोस्त दीपक श्रीवास्तव निवासी अजेहरा के साथ एक सप्ताह पहले ही गरदहा-अमीननगर मार्ग पर फर्जी लूट की योजना बनाई थी। अमन ने दीपक को इस नाटक के बदले ₹50,000 देने का वादा किया था ताकि अपने मालिक के पैसे हड़प सके।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुनीम अमन सिंह और दीपक श्रीवास्तव को हिरासत में लेकर ₹1,58,080 नकद, एक नीला बैग तथा हिसाब-किताब की कापी बरामद की।
प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र चौरसिया की कुशल नेतृत्व क्षमता और टीमवर्क की बदौलत यह फर्जी लूट की कहानी कुछ ही घंटों में उजागर हो गई।
पुलिस ने अभियुक्तगणों के विरुद्ध अपराध संख्या 672/2025 धारा 309(4) से तरमीम धाराएं 316(4)/317(2)/61(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
घटना स्थल ग्राम गरदहा साफी पूरवा के पास रोड किनारे थाना मोहम्मदी क्षेत्र का था। पुलिस की सतर्कता और तत्परता से यह मामला एक मिसाल बन गया है कि झूठी घटनाएं रचकर कानून को गुमराह करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
… रिपोर्ट- हरिओम सिंह