मोतिहारी (बिहार)। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर 26 जनवरी को कुंभ करुणा ट्रस्ट की ओर से GMS कठारिया, कल्याणपुर (मोतिहारी, बिहार) में कक्षा 6, 7 एवं 8 के विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट परीक्षा एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि बालिका विद्यार्थियों की भागीदारी अत्यंत सराहनीय रही। बालिकाओं ने पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह संदेश दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में वे किसी से कम नहीं हैं।
प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं उपहार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में SHO कल्याणपुर आशीष सिंह एवं SI विनीत कुमार उपस्थित रहे, जिन्हें विद्यालय प्रशासन एवं ट्रस्ट की ओर से मोमेंटो, शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रिंसिपल ऋषु कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा शिक्षकों दिव्या यादव, कृष्णा राम एवं सर्वोत्तम के सक्रिय सहयोग से कार्यक्रम गरिमापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

यह आयोजन सुधांशु यादव के कुशल नेतृत्व एवं संयोजन में सफल रहा।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री लालमणि सिंह के मार्गदर्शन में ऐसे आयोजन शिक्षा के साथ-साथ बालिका सशक्तिकरण और समान अवसर के संदेश को भी मजबूती से आगे बढ़ाते हैं।











