Unnao News: जिला कृषि अधिकारी शंशाक द्वारा अगवत कराया गया कि खरीफ की मुख्य फसलों की बुवाई का समय चल रहा है। जिस कारण कृषको में उर्वरको की मॉग अधिक रहती है। जनपद में उर्वरको की उपलब्धता पर्याप्त है। उर्वरकों का सुचारू रूप से उपलब्धता एवं वितरण कराने तथा उर्वरकों की कालाबाजारी ओवर रेटिंग/टैगिंग को रोके जाने हेतु विभाग द्वारा निरन्तर निरीक्षण/जॉच की जा रही है। जिसमें यह पाया जा रहा है कि कई विक्रेताओं द्वारा जॉच के समय उर्वरक प्रतिष्ठान बन्द कर दिया जाता है। जोकि उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का उल्लंघन है।
उन्होने ऐसे समस्त उर्वरक विक्रेताओ को निर्देशित किया है कि यदि किसी भी उर्वरक विक्रेता द्वारा निरीक्षण के दौरान या उर्वरक स्टॉक होंने के उपरान्त भी प्रतिष्ठान बन्द कर दिया जाता है तो, ऐसी दशा मे सम्बन्धित विकेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया है कि जनपद में उर्वरक सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु कन्ट्रोल रूम नम्बर 7839882173, 9214848105 पर किसी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायः 5 बजे तक कर दर्ज करा सकतें है।