हैदराबाद(तेलंगाना)। अयोध्या में “श्री राम मंदिर उद्घाटन” के शुभ अवसर पर गंडिमैसामा मे हनुमान जी के मंदिर पर 36 कोम मारवाड़ी समाज के सहयोग से एक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
जहां हजारों लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण कि स्थानीय लोगों ने इस पुण्य सेवा काम के लिए मारवाड़ी युवा मंच गंडिमैसामा शाखा की बड़ी प्रशंसा की मारवाड़ी समाज गंडिमैसामा के इतिहास में पहली बार इतनें बड़े विशाल भंडारे का सफल आयोजन हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच,गंडिमैसामा शाखा के अध्यक्ष मंगल मुलेवा मंत्री कैलाश सोलंकी कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर उपाध्यक्ष धर्माराम काग संगठन मंत्री किशोर बर्फ नेमाराम राठौर अशोक गहलोत बगदाराम सीरवी जगदीश सोलंकी दिनेश जाट प्रकाश प्रजापत के साथ ही समाज के गणमान्य,मांगीलालजी परिहरिया,नारायणलाल जी चौधरी केसाराम जी चौधरी पूराराम सीरवी, तेजाराम हाम्बड़ बुधाराम राठौड़ गोविंद राम हाम्बड़ सचिन सोलंकी राहुल राठौड़ कुनाराम के साथ ही अन्य लोगों का सहयोग रहा।
…. सहयोगी– जगदीश सीरवी