GST News: डिप्टी कमिश्नर राज्य कर कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर जीएसटी 2.0 लाने की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में सितंबर महीने में जीएसटी काउंसिल ने टैक्स रेट में कटौती का फैसला लिया था। इसी के तहत जीएसटी दरों में कटौती की नई दरें कल दिनांक 22 सिंतम्बर 2025 से लागू हो जाएंगी, इस बदलाव को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स का नाम दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अब तक जीएसटी के चार टैक्स स्लैब 5, 12, 18 एवं 28 प्रतिशत प्रचलित थे। अब 12 एवं 28 प्रतिशत वाले टैक्स स्लैब सरकार द्वारा खत्म कर दिया गया है। इससे घरेलू वस्तुओं के दाम कम हो जाएंगे जिसका सीधा लाभ आम जनता और उपभोक्ता को मिलेगा। इसी का प्रभाव है कि उपभोक्ता वस्तुओं के उत्पादन से जुड़ी कई सारी कंपनियों ने पहले से ही अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है और कंपनियां नवरात्रि से शुरू शुरू हो रहे त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री में डबल डिजिट की ग्रोथ की उम्मीद कर रही हैं। माना जा रहा है नवरात्रि, दसहरा, दिवाली और उसके बाद शादियों के सीजन में ग्राहकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और अर्थव्यवस्था तथा उपभोक्ता बाज़ार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जिन वस्तुओं के दाम सीधे तौर पर कम हो रहे हैं उनमें मुख्यतः घरेलू उपभोक्ता वस्तुएं शामिल हैं। जैसे कि एसी, फ्रिज, वॉशिंग-मशीन, डेयरी उत्पाद, प्रोसेस्ड फूड आइटम्स, पैकेज्ड पानी, रसोई या अन्य घरेलू सामान, बर्तन, सिलाई मशीनें, साइकिल और साइकिलों के पुर्जे, पूरी तरह से बांस और बेंत से बने फर्नीचर सस्ते होंगे। यही नहीं केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी इस बात की निगरानी करेगी कि करो में कटौती के पश्चात वास्तव में दाम कम हुए या नहीं उत्तर प्रदेश से भी मंत्री एवं जनप्रतिनिधि 22 तारीख से एक सप्ताह तक शहर के मुख्य बाजार एवं कस्बे में जाकर जीएसटी रेट रेशनलाइजेशन से हो रहे फायदे के बारे में व्यापारियों और उपभोक्ताओं को अवगत कराएंगे।