Gorkhpur News: पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गोरखपुर महानगर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आज स्मार्ट मीटर के विरोध में इकट्ठा कार्यकर्ता और नेता सिटी मॉल स्थित पूर्व विधायक केदार सिंह के हाते से निकलकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव को महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन सोंपा गया। जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्षन सभा में बदल गया।
सभा को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा पूरे गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश में बिजली बिल ठीक करने के नाम पर स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर एवं बिजली चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। अगर जनता विद्युत मंत्री से सवाल करती है बिजली के दर को लेकर कटौती को लेकर स्मार्ट मीटर के नाम पर तो मंत्री जी कहते हैं की जय श्रीराम बोलो और नारे लगवाते हैं जय श्रीराम के। विद्युत विभाग के द्वारा लगाई जा रहा है स्मार्ट मीटर पर रोक लगाई जाए। मनमाने ढंग से प्राइवेट कंपनियां बिजली के नाम पर वसूली कर रही है। हम यह चेतावनी देते हैं अगर इसको नहीं रोका गया तो समाजवादी पार्टी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू ने कहा कि स्मार्ट मीटर प्रदेश वासियों का खून और जीवन का सुकून दोनों छीन लिया है। अरविन्द शुक्ला ने कहा कि आम जनमानस से जिस तरह स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकार ठगी का काम कर रही है इससे या साबित हो जाता है कि यह सरकार जनता की नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अदानी एवं अंबानी की है आज गरीब जनमानस दाल रोटी इकट्ठा करने में परेशान है महंगाई चरम पर है और सरकार उसे पर महंगाई का बहुत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है सरकार अगर इस कदम को वापस नहीं लेती है तो हम समाजवादी लोग सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। सभा को वरिश्ठ समाजवादी नेता जफर अमीन डक्कू, पूर्व जिलाध्यक्ष, अवधेष यादव एवं अरविन्द षुक्ला ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री राम नगीना साहनी, जावेद सिमनानी, अंशुमान सिंह, रौनक श्रीवास्तवा, अंशुमान सिंह राहुल गुप्ता, बृजनाथ मौर्य, मनरोजन यादव, मोहम्मद अक्ततर, विनोद यादव, सच्चिदानंद यादव, अफ़सैन हैदर, जितेन्द्र श्रीवास्तव, इमरान खान, देवेंद्र भूषण निषाद, संतोष गोंड, अनिल यादव, रामबृक्ष मौर्य, गबीस दूबे, अखिलेश यादव, आनंद राय, चर्चिल अधिकारी, एतेशाम खान, श्रवण कनौजिया, रामकृपाल यादव, अफताब अहमद, जनार्दन चौधरी, संतोष यादव, अफताब निजामी, राजा राम चौहान, सरीता सोनकर, विनोद विष्वकर्मा, अनूप यादव ईष्वर, मोहन यादव, संजय यादव, अजय यादव, सत्य प्रकाश जायसवाल, रामभवन शर्मा, फ़िरदौस आलम, इमरान दानिश, अमित शर्मा, एजाज अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।