Gonda News: समाजवादी पार्टी के नेता सूरज सिंह ने विधानसभा क्षेत्र गोंडा सदर के सीहागांव में एक ही परिवार के 10 लोगों की मृत्यु पर परिजन से भेंट कर उनका दुःख बाँटा।
सूरज सिंह के घर पहुँचते ही उन्हें देखकर परिवार में बचे हुए लोग उनसे लिपटकर रोने लगे, परिजन की चीख-चीत्कार देख सूरज की आँखों में भी आँसू आ गए। बोलेरो गाड़ी से बच निकली रिंकी कसौधन 18 वर्ष बी एस सी की छात्रा ने कहा कि मैं नीट की तैयारी कर रही थी मेरी माँ (बीना) ने मुझसे प्रवेश परीक्षा पास करने का वादा लिया था इतना कहते ही ज़ोर ज़ोर से रोने लगी। सूरज सिंह ने भविष्य में नीट उत्तीर्ण करने में मदद का भरोसा दिलाया।
अभिषेक कसौधन 9 वर्ष जोकि बोलेरो में आगे बैठा था उसने रोते हुए कहा कि अगर सेंटर लॉक न हुआ होता तो मैं सबको बचा लेता।
रामललन वर्मा की पत्नी भी हादसे में मृत हो गयीं, रामललन ने बताया कि मैं गाड़ी में ही था गाड़ी को बचाने में गाड़ी कंट्रोल से बाहर होकर नहर में जा गिरी। गाड़ी में आगे होने के कारण गेट खोलकर मैं गाड़ी के ऊपर आ गया और झुककर हाथ और पैर से पानी में लोगों को टटोलता रहा लेकिन नीचे कोई मूवमेंट नहीं था क्यूँकि पानी गाड़ी से डेढ़ फिट ऊपर बह रहा था।
रामरुप जिनकी पत्नी एक लड़की और लड़के की मृत्यु हो गयी उन्होंने सूरज सिंह के कंधे पर सिर रखकर कहा कि अब हम किसके लिए जियेंगे।
सूरज सिंह ने कहा कि गोण्डा के इतिहास की पहली घटना है जिसमें एक ही परिवार के दस लोगों की मृत्यु हुई यह घटना अहमदाबाद के विमान हादसे से कम नहीं, परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी। दुर्घटना की जानकारी तत्काल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को दे दी गयी है।
शिवसम्पत, जयचंद्र सिंह, जेपी श्रीवास्तव, दीपू यादव, संजय साहू, सोमनाथ तिवारी, मेराज अहमद, लिटिल, पवन यादव, विजय पासवन, रामप्रीत, संजय पटेल, मैन चौधरी, बंशराज, अलखराम, भगवती, दुर्गा चौबे, कलाम, पवन वर्मा, जनार्दन हरिराम वर्मा आदि मौजूद रहे।
… रिपोर्ट- प्रवीन कुमार यादव